
देवास। वैश्य महासम्मेलन, मध्यप्रदेश के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिवस इस वर्ष भी विशेष स्वरूप में मनाया गया। उनकी सेवा भावना और सामाजिक प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई देवास द्वारा इस दिन को सेवा दिवस के रूप में समर्पित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय वृद्धाश्रम में बुजुर्गजनों के साथ एक आत्मीय मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें न केवल फल वितरण किया गया, बल्कि आनंददायक खेल, भजन और संवाद के माध्यम से बुजुर्गों को स्नेह और अपनत्व का अनुभव कराया गया।
समाजसेवा को समर्पित आयोजन
इस सेवा दिवस आयोजन में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अशोक सोमानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, यह केवल सेवा नहीं, बल्कि हमारे समाज की उस परंपरा का सम्मान है जिसमें वरिष्ठजनों को देवतुल्य माना जाता है। इस अवसर पर उमाशंकर गुप्ता की दीर्घकालीन सेवाभावी जीवनशैली को प्रेरणा मानते हुए महिला इकाई की सदस्यों ने वृद्धजनों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने बुजुर्गों के साथ मिलकर भजन गाए, उन्हें खिलौनों व फलों से खुशियाँ दी और जीवन के अनुभव साझा किए।
बुजुर्गों को मिला सम्मान और स्नेह
कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिनेश चौधरी का अंगवस्त्र और पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। बुजुर्गों ने भी इस आयोजन को सराहा और महिला इकाई को आशीर्वाद दिया।
आयोजन में रही महिला इकाई की सक्रिय भागीदारी
इस प्रेरणादायी आयोजन में महिला इकाई की निम्न सदस्याओं की विशेष सहभागिता रही जिला अध्यक्ष मंजूबाला जैन, तहसील अध्यक्ष रुपाली गुप्ता, सदस्याएं राखी झालानी, सुषमा गुप्ता, रूपल सोमानी, मोना छाबड़ा, रीना जैन, ऋतु गुप्ता, संगीता मेहता, रितिका परवाल, मुख्य संयोजन व संचालन रूपल सोमानी, मीडिया प्रभारी नेहा गुप्ता के साथ ही कार्यक्रम में गौरव गुप्ता, भानु अग्रवाल, रजनीश पोरवाल, देवीलाल पोरवाल सहित कई गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।

