![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-17.36.25_a29e7be4-1.jpg)
देवास। सैंडी स्केटिंग एकेडमी के कोच देवराज सांगते ने बताया कि 16 से 17 नवंबर 2024 तक चंडीगढ़ में आयोजित हुई 8 वीं रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम में शहर के ध्रुव चौहान, सात्विक शिवहरे , क्रिस्टल जाधव , रतनदीप पटेल , जीत मीना , राघव काले , कुशाल एन्सल , कृष्णा कामदार ,हर्षित वर्मा , हरिप्रिया यादव अंडर 14 ओर 17 दोनों ही आयु वर्ग में प्रथम, तथा अंडर 12 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देवराज सांगते ने कोच की भूमिका निभाई, सैंडी एकेडमी के संचालक संदीप जाधव ने संचालन करते हुए बताया विजेता टीम के खिलाडि़यों को आशीर्वाद ओर बधाई देने के लिए देवास महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद एवं महामंत्री राहुल दायमा, रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश महासचिव अबरार अहमद शेख, देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अभय श्रीवास, समाचार पत्र के संपादक चेतन राठौर, अशोक सोमानी व कई संस्थाओं के संस्थापक, प्रमोद डागरिया समाज सेवी, दुर्गेश यादव इंटरनेशनल रेफरी जंप रोप, सौरभ विश्वकर्मा स्पोर्ट्स इंचार्ज, आदि ने शुभकामनाएं दीं। सभी अतिथियों का स्वागत सूरज वामनीय, सुनील मालवीय, धर्मेंद्र सोलंकी, हरिप्रिया यादव, शीतल चौधरी, कुमकुम सोलंकी, नेहा सोलंकी, भावना गुर्जर, भूमिका जैन, जतिन लौट ने पुष्पगुच्छ से किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर खान, उपाध्यक्ष हेमेंद्र निगम काकू, विशाल शर्मा, सह सचिव गौरव कदम, जिला साइकिलिंग एसोसिएशन उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी आदि उपस्थित थे। आभार अबरार अहमद ने माना।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)