

देवास – सोनकच्छ विधानसभा चुनाव को लेकर जो मतदाता सूची वर्तमान समय में प्रकाशित की गई है उसकी जब छानबीन की गई तो पता चला कि उसमें 13239 महिलाओं एवं पुरषो के अलग-अलग पोलिगो पर डबल डबल नाम दिए गए हैं । शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि इसी को लेकर आज पूर्व मंत्री और सोनकच्छ विधानसभा से विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने मैं प्रमाण के साथ प्रभारी कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे से भेंट की एवं उन्हें सूची सोपते हुए कहा कि यह एक सोन्कच्छ विधानसभा का मामला है बाकी देवास की चार विधानसभाओं में क्या स्थिति होगी आप खुद इस बात से समझ सकते हैं ।इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि यह तो हम जागरूक थे तो हमने मतदाता सूचियों का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया आपसे अनुरोध है कि सूची को पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ बनाए वही आधार कार्ड से लिंक करने को लेकर जो निर्देश है पूरी मतदाता सूची को आधार कार्ड से चुनाव के पूर्व लिंक किया जाए । इसी के साथ श्री वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह मोदी और शिवराज सिंह की जादूगरी है वे चाहते हैं कि एक बार फिर देश और प्रदेश में उनकी सरकार काबीज हो जाए यह हम नहीं होने देंगे। हमे फोटो वाली मतदाता सूची दी गई है जबकि हमारी मांग है कि सभी दलों को मतदाता सूची के साथ फोटो वाली सीडी दी जाए । अभी हमने सोनकच्छ विधानसभा की सूची देखी है अभी देवास की 4 और विधानसभा की सूची का भी हम पुनरीक्षण कर रहे हैं । यह मामला हम पूरे प्रदेश में ले जाएंगे एवं निर्वाचन आयोग तक जाएंगे । श्री वर्मा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन भी उपस्थित थे ।
