देवास। भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ देवास के स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर ने अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया । हेमेंद्र निगम काकू ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट हरिसिंह भारतीय के निर्देशानुसार 15 अक्टूबर को शा महारानी चिमनाबाई क उ मा वि देवास में जिला उपाध्यक्ष एन के जोशी की अध्यक्षता में, मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त स्काउट, व जितेन्द्र मंडलोई जिला सचिव के आतिथ्य में मनाया गया ।
मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने साबुन व पानी से हाथ धोने की विधि को सिखाया । नरेन्द्र कुमार जोशी ने अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के बारे में विस्तृत चर्चा की । जितेन्द्र मंडलोई जिला सचिव ने आपदा प्रबंधन के समापन के अवसर पर आपदा से संबंधी जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन मंजू चौधरी ने किया व सभी का आभार तारा राठौर ने माना ।