आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र
स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा
![खिलाडी दिखाएंगे जलवा](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/09/139-scaled.jpg)
देवास। श्री चैतन्य स्कूल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर स्केटिंग में अपना जलवा दिखाएंगे। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय व अमीषा पटेल ने बताया कि 28 से 29 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली स्पीड स्केटिंग एवं स्केट्स खो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय के शिविर पटेल, अभय प्रताप, ओजस मेहता, राजवीर सिंह राठौड, रौनक पटेल, प्रियांशी जायसवाल, प्रिंस पंवार हिस्सा लेंगे। विद्यालय के जीएम असीबाबू यादाला, बीडीएम माधवी पात्रो, प्राचार्य पि.एस.स्वामी, एओ वसीम शैख़, एफआई विशाल यादव सहित स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)