Uncategorizedइंदौरउज्जैनदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

स्थगन आदेश की भूमि पर शिक्षा विभाग द्वारा कब्जे का प्रयास

देवास। आनंद गुप्ता। शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय स्कूल सीएम राइज बनाने केे लिये उस भूमि का चयन किया जा रहा है जो कि निजी है तथा जिसका हाईकोर्ट में प्रकरण चलते हुए यथा स्थिति का स्थगन दिया है। प्रार्थी भरतसिंह एवं चतर सिंह चिडावद ने बताया कि हमारी सर्वे क्र0 2442,2447 जो कि अब परिवर्तित होकर सर्वे नं. 3143/13143/2 कर दिया गया है। उक्त भूमि का यथा स्थिति रखने का हाईकोर्ट का आदेश होने के बावजूद शिक्षा विभाग के कर्मचारी संतोष मंडलोई प्रधानाध्यापक, रफत कुरेशी, पवन सिंह व पटवारी रणवीर सिंह भदोरिया द्वारा खेत की बागड़ हटाकर भूमि की यथा स्थिति में परिवर्तन कर न्यायालय केे आदेश की अवहेलना की गई है। चरत पटेल ने शिक्षा विभाग व जिलाधीश को आवेदन देकर जमीन की यथा स्थिति की अपील की हैं उल्लेखनीय है कि पास में तालाब होने की वजह से सिंचाई विभाग ने इस क्षेत्र को डूब में घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...