
देवास। प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान को देश भर में विभिन्न शासकीय, अर्द्धशासकीय, एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तर से बढ़ावा दिया जा कर अपने क्षेत्र के गली, मोहल्लों, गांवों तथा शहरों को साफ व सुंदर बनाये रखने के लिए अपनी भूमिका निभा रहें हैं। अब मोहल्लों व कालोनियों के निवासी भी कचरा संग्रहण वाहनों में ही अपने घरों से निकलने वाले कचरे को डालते हैं और अपने परिवेश को सुंदर बनाये रखने में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। नगर निगम देवास द्वारा वार्ड क्रमांक चार चामुण्डापुरी से कचरा संग्रहण हेतु संचालित वाहन चालक भारत परिहार की नियमितता एवं व्यवहार कुशलता के लिए चामुण्डापुरी निवासी अशोक बुनकर देवल, बालकृष्ण यादव, मोहन पटेल, सुनील ठाकुर, मनीष भार्गव, प्रदीप बामनिया ने सम्मानित कर दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।
