आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत  पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

देवास। प्रधान मंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्राचार्य  डॉ एस पी एस राणा के नेतृत्व मे तथा डॉ प्रतिमा रायकवार चित्रकला विभागाध्यक्ष के विशेष सहयोग से तथा नोडल लेफ्टिनेंट डॉ संजय गाडगे के निर्देशानुसार स्वच्छता जागरूकता के लिए स्वच्छता ही सेवा विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने अपने मन के भावो के साथ अपने स्वच्छता के  विचारो को पोस्टर बना कर प्रस्तुत किया। उक्त छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों को महाविध्यालय में पड़ने वाले 128 छात्र छात्राओं  ने देखा और सभी कही ना कही स्वच्छता के प्रति जागरूग भी हुए। इस पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम तान्या शुक्ला,द्वितीय मोनिका चौहान,स्नेहा आठिया तृतीय हंसा बागवान रहे  निहारिका सिसोदिया, दिव्यांशी शर्मा को प्रोत्साहन में स्थान मिला। रा से यो कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की सभी सफल प्रतिभागियों को स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष सहयोग इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत का रहा ,इस अवसर पर  डॉ आर के मराठा, डॉ श्याम सुंदर चौधरी के साथ 45 छात्र छात्राये उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...