आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

स्वच्छ भारत की खुल रही पोल ऐसा कैसा स्वच्छ भारत , शहर के वार्डो में पसरी गंदगी, वही दूसरी ओर चल रहा स्वच्छता भारत अभियान

देवास। शहर में जोर शोर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसके बावजूद भी शहर के वार्डो में गदंगी के साथ जगह-जगह कीचड़ फैला हुआ है। शहर में स्वच्छता अभियान हर वार्ड में ठीक प्रकार से चलाया जाए। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने निगम आयुक्त व संभाग आयुक्त को पत्र लिखा है। पवार ने अपने पत्र में बताया कि एक तरफ तो स्वच्छ भारत अभियान की टीम घुम रही है, जिसे सिर्फ वार्ड मे फोकस एरिया पर ध्यान दे रही है। जबकि वार्ड के अंदर काफी गंदगी पाई जा रही है। शहर के कुछ पाईंट साफ, रंगाई पुताई एवं घटिया निर्माण करके करोड़ों रूपये स्वच्छता के नाम पर पानी मे बहाये जा रहे है। जो निर्धारित स्थान स्वच्छता के पाईंट पिछले 05 वर्षो से बनाए गये है। उसके अतिरिक्त भी शहर के अन्य वार्डो में आमजन निवास करते है, जो प्रतिवर्ष जलकर, संपत्तिकर व कचरा शुल्क निगम को वहन करते है तो उन्हे स्वच्छता मे आने वाली सभी सुविधाऐं क्यो नहीं दी जाती। पवार ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को शहर के कई वार्डो का निरीक्षण किया। जिसमे पाया गया कि गंदगी की भरमार है। जगह-जगह गाजर-घास उग रही है। सडक़ो पर गड्डे व किचड़ हो रहा है। जल जमाव की समस्या हो रही है। बगीचो मे गंदगी हो रही है। सीवरेज लाईन न होने से गंदा पानी सडक़ो पर आ रहा है। नालियों व चेम्बरों का पानी सडक़ो पर बह रहा है, जिससे आमजन काफी परेशान है। नगर निगम व स्वच्छता की टीम का ध्यान उस ओर क्यो नही जा रहा है? पवार ने आयुक्त से मांग की है कि शहर के चिन्हित स्थानों पर फोकस के साथ हर एक वार्ड में स्वच्छता अभियान का कार्य पूर जोर से कराया जाए। जिससे स्वच्छता के नाम पर आए पैसे का सही उपयोग हो सके।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...