देवास। कुम्हार गली में हुए आनंद हत्याकांड के मुख्य आरोपी रूपेश कहार के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बुधवार को आरोपी के गायत्री विहार स्थित दो मकानों पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि इन मकानों का निर्माण भवन निर्माण की अनुमति के विपरीत किया गया है।
नगर निगम ने आरोपी को 7 दिन का समय दिया है। इस दौरान जवाब नहीं देने या अवैध निर्माण नहीं हटाने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि आरोपी की चल-अचल संपत्ति की जांच में अवैध निर्माण की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। हत्याकांड में पुलिस ने अब तक एक आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया है, जबकि रूपेश कहार और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने रूपेश की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और उसके संपर्कों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।