आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

हनुमान चालीसा का पाठ कर संविदा कर्मचारियों ने श्री खेड़ापति सरकार के चरणों में अर्पित किया ज्ञापन

देवास। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर है। हड़ताल के कारण जिला अस्पताल के मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संघ जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि आंदोलन को जारी रखते हुए शनिवार को संविदा कर्मचारियों ने एमजी रोड स्थित श्री खेड़ापति मारुती मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर श्री खेड़ापति सरकार के चरणों में ज्ञापन अर्पित किया एवं शासन की सद्बुद्धि की कामना की। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी दो सूत्रीय मांग नियमितीकरण एवं निष्कासित साथियों की बहाली के निराकरण हेतु आंदोलनरत है। उक्त हड़ताल से संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के हड़ताल में होने से कई वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन नहीं हो पाया। जिससे लाभार्थी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण नहीं हो पाया है। साथ ही कई स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही हैं। जिससे आम जनता को असुविधा हो रही है, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। इस अवसर पर भामसं के जिलाध्यक्ष पवन प्रजापति, जिला मंत्री कमल चौहान सहित जिले के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...