
देवास। हमारे बढ़ते कदम चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मोना मालवीय द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीता दुर्गेश अग्रवाल महापौर, विशेष अतिथि सपना भरोसिया भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष, बबीता बामनिया डीएसपी, मंजू यादव टी आई नाहर दरवाजा थाना प्रभारी, डॉ. समीर नईम जीडीसी, हिना राठौर लाइंस क्लब अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। इसी के साथ किसान संगठन प्रदेश अध्यक्ष सपना भोरासिया, जीवन, जिला अध्यक्ष राज कुंवर चौहान, शहर अध्यक्ष उज्ज्वला व्यास, उपाध्यक्ष हीरामणि शर्मा, वार्ड अध्यक्ष गंगा बिसे, वार्ड उपाध्यक्ष मनीषा खंडेलवाल, वंदना भरोसिया तहसील अध्यक्ष इंदौर व टीम को शील्ड और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों और कुमकुम द्वारा प्रोग्राम को संचालित किया गया। संस्था की संस्थापक मोना मालवीय ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है गरीब महिला और बच्चों को स्किल्स एंड एजुकेशन की ट्रेनिंग देना, लड़कियों को आत्म सुरक्षा सीखना वृक्षारोपण की ट्रेनिंग देता है , वृक्ष उगाना व अन्य गतिविधियों को निरंतर संस्था द्वारा किया जाएगा। संस्थान में महिला सशक्तिकरण को देखते हुए महिलाओं के लिए एक कांपटीशन भी आयोजित की गई जिससे कि महिलाओं के हुनर को एक पहचान मिली। जिसमें मुख्य अतिथि सुनीता जायसवाल, कुणाल सर और गार्गी चौहान ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर व सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया ।

