हाटपिपलिया में हुआ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कांग्रेस के विश्वजीत सिंह चौहान उतरे मैदान में बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेस जन

देवास। कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा के नगर हाटपिपलिया में विश्वजीत सिंह चौहान प्रदेश चेयरमैन मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में नगर में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंडी गेट पर सभा को संबोधित करते हुए तंवर सिंह चौहान पुर्व अध्यक्ष म.प्र दुग्ध संघ भोपाल ,विक्रम मुकाती किसान कांग्रेस अध्यक्ष ,पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर,पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह राजावत,पार्षद राहुल तंवर,जनपद अध्यक्ष मुकेश पटेल ,ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सिरोलिया,चैन सिंह,पूर्व पार्षद सोनू भैरवे,प्रेम पटेल वक्ताओं ने कहा कि आज भाजपा सरकार की नीतियों से लोगों का भरोसा उठा है झूठे आश्वासन एवं झूठे विकास ही बात कर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है । प्रदेश में किसानों की हालत चिंताजनक है युवाओं के पास रोजगार नहीं है महंगाई चरम सीमा पर है, बिजली के बिल लगातार भारी-भरकम दिए जा रहे हैं लोगों का जीवन यापन कठिन होता चला जा रहा है ,वहीं भाजपा नेताओं के घर भरते चले जा रहे हैं। यात्रा मंडी गेट से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर बजरंग चौराहा होते हुए भगवान नरसिंह के दर्शन कर बस स्टैंड होते हुए सूरज गार्डन पर संपन्न हुई। इस दौरान घर-घर जाकर कांग्रेस जनों ने लोगों से भेंट की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में प्रमुख रूप से कांतिलाल मुकाती, महेश प्रजापत ,महेश अंडेरिया,भूरु पाटीदार, निलेश पाटीदार, कमल पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार, सुरेन सेंधव, विजय सेंधव,राकेश सिरोलिया,राहुल नागर बरोठा,राजकुमार,संदीप प्रजापत,संतोष मिश्रा, रवि गुर्जर, कुमेंर गुर्जर, लोकेन गुर्जर, बंटी राठौर, ऋषि शर्मा, दिनेश गुर्जर, अनिल धोसरिया, लड्डू ठाकुर , सूरज सिंह सेंधव, बने सिंह, देवेंद्र सिंह, रतनलाल जयसवाल, अरविंद सिंह सेंधव, लखन सिंह ठाकुर ,योगेश पाटीदार,मान सिंह हेदरपुर,उदय सिंह, शुभम सेंधव, कृष्णपाल सेंधव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

