हादसों को न्यौता….स्टेट हाईवे को बना दिया पार्किंग स्थल स्कूल में शायद ग्राउंड का अभाव इंदौर भोपाल रोड को बना दिया पार्किंग स्टैंड
देवास। एबी रोड शहर का सबसे मुख्य मार्ग है। इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे 18 का ट्रैफिक सबसे ज्यादा इसी मार्ग पर रहता है और हादसे भी इसी मार्ग पर ज्यादा होते हैं। पिछले दिनों भी इसी मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले भी इस मार्ग पर बड़े हादसे हो चुके हैं। अव्यवस्थित वाहनों को खड़े करने से भी हादसे होते है। ऐसे में भी लोग हादसों को अामंत्रण दे रहे हैं। इस मार्ग पर कई संस्थान हैं जो गैर जिम्मेेदारी निभाकर हादसों को न्यौता दे रहे हैं। सेंट्रल मालवा एकेडमी स्कूल का भी एक आयोजन बड़े हादसे की वजह बन सकता था, क्योंकि एक आयोजन के दौरान एबी रोड पर बड़ी संख्या में वाहनों की पार्किंग कर दी जो बड़े हादसे का सबब बन सकती हैं। संस्था के बाद शायद ग्राउंड का या फिर पार्किंग के साथ विद्यालय की चारदीवारी जगह छोटी पड़ती है जिसके चलते स्कूल परिसर के बाहर एबी रोड को पार्किंग स्थान बना दिया गया हो, अब बात यह आती है कि यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है तथा वीआईपी भी इस मार्ग से ही निकलते हैं ऐसे में एबी रोड स्थित विद्यालय के अंदर चल रहे वार्षिक उत्सव को लेकर शायद विद्यालय संचालक द्वारा वाहन व्यवस्था स्कूल के पास में ही किसी खेत में कर सकते थे लेकिन राजनीतिक बाहुबली का उपयोग करते हुए एबी रोड पर ही पार्किंग स्टैंड बनाना उचित समझा। वहीं इस प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ने पर जिम्मेदारों ने भी ध्यान नहीं दिया।