हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत जनता की जीत, कांग्रेस ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर मनाया जश्न

देवास – हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर श्री राजानी ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की जीत जनता की जीत है । यहां भारतीय जनता पार्टी की असफलता की हार है भारतीय जनता पार्टी की हार का सिलसिला शुरू हुआ है बीजेपी राजस्थान उपचुनाव हार गई छत्तीसगढ़ उप चुनाव हार गई उत्तर प्रदेश का मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनाव हारी, बिहार उपचुनाव में हार ,उड़ीसा उपचुनाव में हार, देखते जाइए आगे आगे होने वाले अन्य प्रदेशों के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की हार और कांग्रेस की सरकार बनती चली जाएगी वही एक बार फिर केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी । गुजरात में भाजपा की जीत को धन बल की जीत बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सामने आज हमारी पार्टी आर्थिक रूप से जरूर कमजोर है । लेकिन हमारे मनोबल में कहीं कोई कमी नहीं है इस अवसर पर कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

