होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
देवास। समीपस्थ ग्राम राजोदा के शासकीय हाईस्कूल में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीतिबाला पाटीदार रही। विशेष अतिथि डॉ. गौरी जोशी एवं प्राधिकृत अधिकारी संतोष बारोलिया थे। शिविर में अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य वंदना व्यास ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथियों का स्वागत सरोज पारसनिया, हेमंत गांगुली एवं स्नेहा प्रजापति ने किया। शिविर में डॉ. प्रीतिबाला पाटीदार ने होम्योपैथिक चिकित्सा एवं आयुष विभाग के बारे में जानकारी देते हुए आयुष पाठ्यक्रम में प्रवेश की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आनंद उत्सव में भागीदारी कर प्रतिस्पर्धा में चयनित हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में हाईस्कूल के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संतोष बारोलिया ने किया। आभार वन्दना जोशी ने माना।