आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

मानव मूल्यों की अवधारणाओं को साकार कर रही है ब्रह्माकुमारी संस्था- प्रेमलता दीदी, दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों को वस्त्र, बिस्किट सहित अन्य सामग्री प्रदान की

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग सेंटर की बहने संस्था की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में जिलेभर में राजयोग मेडिटेशन के साथ ही धर्म व आध्यात्मिक की गंगा बहा रही हैं।संस्था इसी कड़ी में मानव मूल्यों की अवधारणा को साकार करते हुए दिव्यांगों, असहायों और जरूरतमंदों की सेवा में भी निरंतर लगी हुई है। दीपावली महापर्व के उपलक्ष्य में प्रेमलता दीदी के सानिध्य में मीठा तालाब के पास स्थित बस्ती में बच्चों को वस्त्र, बिस्कुट के पैकेट व अन्य सामग्री प्रदान की गई। प्रेमलता दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था मानव मूल्यों की अवधारणाओं को साकार कर रही है। इस पुण्यमय कार्य में समाजसेवी सुनील तलरेजा का मुख्य योगदान रहा। इस अवसर पर रुचित राज्यपाल, खुशबू राजपाल, ज्योति बहन, अपुलश्री बहन, हेमा वर्मा, कोमल बहन, शकुंतला बहन सहित संस्था से जुड़े भाई-बहन व समाजसेवी उपस्थित थे।

फोटो-

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...