
देवास। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र के सानिध्य में आयोजित ग्यारहवीं सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन लालघाटी भोपाल में स्थित विंग्स क्लब में पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट एसोसिएशन भोपाल के द्वारा 19,20 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मप्र के देवास, भोपाल, इंदौर, राजगढ़, मंदसौर, उज्जैन, सतना, रीवा, रतलाम, बालाघाट, जबलपुर, सिवनी के 11 जिलों के 110 खिलाडियों और ऑफिशियल ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अबरार अहमद शेख अध्यक्ष एवं महासचिव अभय श्रीवास पेंचक (सिलाट एसोसिएशन मप्र), विशेष अतिथि विशाल श्रीवास्तव भोपाल के सचिव, इवेंट्स आर्गनाइजर पंकज पाराशर थे। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब देवास, रनरअप भोपाल ओर तीसरे नंबर पर जबलपुर ने जीता।
बेस्ट रैफरी का खिताब भोपाल की विनीता रैकवार ओर बेस्ट फाइटर का अवॉर्ड निधि नानहेट बालाघाट ओर प्रिंस राठौर भोपाल ने जीता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी 9 से 12 मई को लखनऊ में आयोजित तेरहवीं सीनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों में मप्र टीम टूंगल इवेंट्स भूमिका जैन स्वर्ण पदक देवास, हर्ष जायसवाल स्वर्ण पदक देवास, सोलो इवेंट्स, दिशा रेड्डी स्वर्ण पदक देवास, मनीष विश्वकर्मा स्वर्ण पदक देवास, गांडा इवेंट्स दिशा रेड्डी देवास, जागृति योगी, धनंजय विरहे इंदौर, कुशाल जाट, रेगु इवेंट्स, विशाखा कोल जबलपुर, पिंकी कोल, अनुश्री कुशवाहा, इशान सराफ जबलपुर, अनुराग श्रीवास, आदित्य पटेल, टैंडिंग इवेंट्स जागृति योगी 45 किलो देवास, हिमांशी जाट 50 किलो इंदौर, निहारिका राजपुरोहित 55 किलो भोपाल, विशाखा कोल 60 किलो जबलपुर, अरविश मकरानी 65 किलो भोपाल, अंजलि झारिया 70 किलो, बालघाट, रोनक चौहान 75 किलो देवास, मानसी वर्मा 80 किलो भोपाल, रितु मनवानी 85 किलो भोपाल, लक्ष्मी मालविया 85-100 किलो ओपन प्रथत तुलसी बैरागी 100+ ओपन द्वितीय, मेल टैंडिंग, अमित रजक 45 किलो सतना, निलेश पटेल 50 किलोग्राम रीवा, आशु कुमार 55 किलोग्राम भोपाल, मनीष विश्वकर्मा 60 किलो देवास, हर्ष जायसवाल 65 किलोग्राम देवास, धैर्य पांडे 70 किलोग्राम देवास, सरुन सोनवेन 75 किग्रा बालाघाट, आसिफ अली 80 किलोग्राम भोपाल, दीपेश सोनी 85 किलो भोपाल, महेंद्र स्वामी 90 किलो इंदौर, आरुश शुक्ला 95 किलो भोपाल, मनोज पहाड़े 95 से 110 किलोग्राम ओपन प्रथम हिमांशु शर्मा 110+ ओपन द्वितीय रहे। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर देवास विधायक गायत्री राजे पंवार, महाराज विक्रम सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, विकास प्राधिकरण जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, खेल विभाग से पूर्व खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी, प्राचार्य अशोक साहू, जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समाजसेवी प्रमोद डोंगलिया, सहसचिव हितेंद्र दांडे, कोषाध्यक्ष संदीप जाधव और सभी सीनियर कोच, रैफरी ओर समस्त पदाधिकारी ने सभी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
