15 दिवसीय सॉफ्टबाल प्रशिक्षण शिविर का सफलता पूर्वक समापन
देवास। कन्या महाविद्यालय में चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफलता पूर्वक समापन हुआ। सॉफ्टबाल प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े ही उत्साह और जोश के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में छात्राओं ने पिचिंग करना, कैचिंग करना, बाल थ्रो एवं बेटिंग करने के साथ सॉफ्टबॉल स्किल को सीखा। छात्राओं ने इस प्रशिक्षण को दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे के समय पर महाविद्यालय के खेल मैदान में प्राप्त किया। प्रशिक्षक राजीव श्रीवास्तव और वरूण सोलंकी ने छात्राओं को सॉफ्टबॉल से जुड़े हर तकनीकी को सिखाया। जिसके फलस्वरूप महाविद्यालय की छात्राओं ने सॉफ्टबॉल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जो कि जीरन महाविद्यालय नीमच में संपन्न हुई। जिसमें हमारे महाविद्यालय की दो छात्राओं कुमारी रूपाली दायमा व भारती पांचाल का व्रिम विश्वविद्यालय की अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए टीम में चयन हुआ, जो कि चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शोभा सुद्रास ने छात्राओं के इस अत्यंत ही प्रभावशील प्रदर्शन की सराहना की और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को नीरज चोपड़ा, महेंद्रसिंह धोनी जैसे खिलाडिय़ों के उदाहरण देकर खेल जगत में बेहतर कैरियर व नाम के लिए प्रोत्साहित किया और कड़ी मेहनत के साथ-साथ पोषक आहार के लिए भी जागरूक किया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नेहा बघेल ने भी छात्रों को ऐसे ही निरंतर प्रयास करते हुए खेल में अपने बेहतर प्रदर्शन को दिखाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने यह भी बताया कि वे छात्राओं को ऐसे ही खेल मैदान में आगे बढऩे के लिए विभिन्न खेल संबंधी प्रशिक्षण शिविर लगाती रहेंगी। जिससे कि महाविद्यालय की छात्राएं खेल जगत में अपना नाम रोशन कर हमारे महाविद्यालय, शहर व विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा करें।