आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश

17वीं जूनियर राज्य स्तरीय ओपन डोजबॉल चैंपियनशिप का समापनदेवास जिले को दोनों वर्गों में स्वर्णिम सफलता

देवास। मध्यप्रदेश डोजबॉल संघ तथा नारायण क्रीड़ा मंडल दिवस द्वारा आयोजित 17 जूनियर राज्य स्तरीय ओपन डोजबॉल चैंपियनशिप का भव्य समापन समारोह सरस्वती विद्या मंदिर विजयनगर में संपन्न हुआ। अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर एवं सचिव प्रवीण सांगते ने बताया की चैंपियनशिप में बालक-बालिका के दोनों वर्गों में देवास जिले में स्वर्णिम सफलता अर्जित की। बालक वर्ग में उपविजेता खरगोन जिला तथा बालिका वर्ग में उपविजेता सीहोर जिला रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में हमें जीवन में संघर्ष करने की ताकत मिलती है। आज जितनी आवश्यकता शिक्षा की है। उतनी आवश्यकता खेलों की भी है। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सचिव प्रवीण सांगते, यशवंत डागोरा, विष्णु शिवहरे, जयकुमार दोहरे, राशि सांगते, आनंद जोशी, संदीप टंडन, भास्कर पाटिल, तरुण लोहार, अब्दुल रशीद, देवराज सोनानिया, अमन श्रीवास, विजय मकवाना आदि ने किया। संचालन पंकज वर्मा ने किया एवं आभार यशवंत डगोरा ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...