
देवास। एक युवक के साथ मारपीट कर और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में वाल्मीकि समाज ने सोमवार को अपना विरोध जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था जिसमें चार आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया । इस घटना से समाज की भावनाएं आहत हुई है और वह शर्म महसूस कर रहे हैं। वही घटना 22 अगस्त की है। जो की थाना क्षेत्र के बीमा रोड क्षेत्र पर रात करीब साढे 11.00 बजे घटित हुई है। जिसमें कुछ आरोपी एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने के साथ ही युवक के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं उसे प्रताड़ित किया जाता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है। वाल्मीकि समाज ने मामले में एट्रोसिटी एक्ट सहित अन्य धाराएं बढ़ाने की मांग की है साथ ही आरोपी गिरफ्तारी मांग करते हुए जल्द कार्रवाई किए जाने को लेकर जिम्मेदारों को ज्ञापन दिया। मामले में थाना निरीषक सिविल लाइन ने बताया कि मामले को लेकर करवाई पहले की गई है और शिकायत पर प्रकरण धारा बढ़ाई गई है । इसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वही मुख्य आरोपी आशीष काला पर पहले भी प्रकरण दर्ज है। उसका भाई भी लिस्टेड गुंडा है और जो कि वर्तमान में जेल में होना बताया जा रहा है साथी अन्य आरोपीयों में से एक आरोपी नाबालिक भी है। आरोपी आशीष पर कुल चार प्रकरण दर्ज। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही मुख्य आरोपी से कारतूस बरामद किया गया है मामले में पुलिस का कहना है कि कार्रवाई करने में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं की गई है ज्ञापन के माध्यम से शिकायत सामने आने पर तुरंत कार्रवाई की गई है मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।

