
देवास। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा हस्तशिल्प के माध्यम से स्वरोजगार से जड़ी हुई देवास के 20 महिलाओं के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रायोजित किया गया। जिसका आयोजन इन्डवक्स हैंडीक्राफ्ट्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, इंदौर द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवास में किया गया। उक्त 6 दिवसीय कार्यक्रम में इंदौर-उज्जैन एवं देवास से विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को बैंक, व्यवसाइक टैक्स, विभागीय योजनाओं सहित विभिन्न क्षेत्र की जानकारी प्रदान की। इसी कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने के लिए अर्पणा देशमुख, सहायक निदेशक, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. अनामिका सोनी, आचार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उज्जैन सहित 30 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर संतोष रोहित प्राचार्य, शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवास, डॉ. मुकेश मेहरड़े, निदेशक जन शिक्षण संस्थान देवास, संदीप रॉय, निदेशक, इन्डवक्स हैंडीक्राफ्ट्स प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड एवं गुरुचरण सिंह सलूजा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया।
