आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता में देवास जिले की टीम भाग लेंगी

देवास। देवास जिला रोल बॉल एसोसिएशन के संचालक संदीप जाधव ने बताया कि 23 एवं 24 अगस्त को इंदौर में अंडर 11 एवं 14 वर्ग की राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जिसमें देवास जिले के खिलाड़ी को प्रतिनिधत्व किए जाने वाली टीम में आयुष्मान चौहान, सात्विक शिवहरे, निशित ठाकुर, केशव ठाकुर, तरुण कुमावत, ऋषि राज ठाकुर, देवेंद्र जायसवाल, और राघव काले चयन किए गए कोच आयुष बहरे और मैनेजर सुनील मालवीय रहेंगे, तथा देवास कॉरपोरेशन टीम में सिथिर पटेल, अमित मोरी, गोवर्धन सोलंकी, कुशल असल, शुभंकर पतरे, फैजान हुसैन, कृष्ण कामदार, अभय चौहान, दिव्यांश वर्मा खिलाड़ी व कोच उत्सव बरोड़ मैनेजर देवराज सांगते रहेंगे, बालक अंडर 11 टीम में साहिल कुमार, मिहिर झा, चिराग राणे, सुफियान हुसैन, लक्ष्य ठाकुर, लव पटेल, हर्ष कुमावत, और मितांश काले खिलाड़ी व कोच सूरज वामनिया मेनेजर विशाल सिंह रहेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की ओर से निर्णायक की भूमिका तन्मय मेहता, देवराज सांगते, सूरज वामनिया, आयुष बहरे निभाएंगे। चयनित खिलाडि़यों को श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक देवास, ओलिंपिक संघ सचिव अनवर खान, हेमेंद्र निगम काकू, विशाल शर्मा, पवन यादव, पावन पाटिल, शैलेंद्र चंद्रवंशी, सदस्य अश्विनी जाधव, अपर्णा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, ऋतिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, साक्षी चौहान, निखिल सिंह महर, हार्दिक मंडलोई, हिमांशु शर्मा , हर्षिता कौशल, हरिप्रिया यादव भावना गुर्जर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...