आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

देवास में ‘वॉइस ऑफ देवास’ के मंच से चमकीं संगीत प्रतिभाएं, इंडियन आइडल फेम निखिल तिवारी और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी हुए मंत्रमुग्ध

देवास।
शहर में संगीत प्रेमियों के लिए आयोजित वॉइस ऑफ देवास प्रतियोगिता समापन के साथ ही यादगार बन गई। दो दिवसीय इस आयोजन में गायन प्रतिभाओं ने सुर, लय और भाव से ऐसा समां बांधा कि श्रोताओं से लेकर अतिथियों तक सभी मंत्रमुग्ध रह गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से इंडियन आइडल फेम निखिल तिवारी और देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की मौजूदगी रही, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजकों की सराहना की।

इंडियन आइडल फेम निखिल तिवारी ने मंच से अपने उद्बोधन में कहा देवास जैसे छोटे शहर में इस तरह का मंच मिलना बहुत बड़ी बात है। यहाँ के बच्चों ने इतने मुश्किल गाने ट्रैक पर गाए हैं, वो भी पूरे सुर-ताल के साथ। लाइव म्यूज़िक और ट्रैक पर गाने में अंतर होता है, लेकिन यहाँ के प्रतिभागियों ने कमाल कर दिया। जो कलाकार संगीत के चार ‘D’ – Dedication, Discipline, Determination और Devotion को आत्मसात कर लेता है, वही बड़ा गायक बनता है। मुझे इन बच्चों के सुर सुनकर अपार ख़ुशी हुई है।

वहीं सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा—यह आयोजन केवल एक संगीत कार्यक्रम नहीं, बल्कि छुपी हुई प्रतिभाओं की खोज है। ‘वॉइस ऑफ देवास’ ने ऐसे कलाकारों को मंच दिया, जो गुमनामी में थे। निर्णायकों ने भी निष्पक्षता, संयम और सौम्यता के साथ निर्णय लेकर इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई है। यदि देवास में संगीत प्रेमियों द्वारा संगीत अकादमी की मांग की जाती है तो मैं व्यक्तिगत रूप से उसकी पहल करूंगा।

कार्यक्रम का आयोजन श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया था, जिसमें निर्देशक मुस्कान राठौर और अध्यक्ष बंटी मांगरोलिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। चामुंडा पैलेस, आवास नगर में आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में प्रतिभागियों ने अपनी पसंद के गानों की प्रस्तुति दी। निर्णायकों ने स्वर, लय, ताल, और भाव के आधार पर प्रतिभागियों को परखा और ‘वॉइस ऑफ देवास’ के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह और सम्मान से नवाज़ा गया।संगीत प्रेमियों से खचाखच भरे इस आयोजन में सुरों की बयार बहती रही और यह मंच कई उभरती आवाज़ों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...