देवास में 12वाँ श्रीगुरुचरित्र व श्री गजानन विजय ग्रंथ पारायण सप्ताह 12 जुलाई से प्रारंभ225 साधक एक साथ करेंगे पावन ग्रंथों का सामूहिक पाठ, पुणे, कर्नाटक व महाराष्ट्र्र से आ रहे श्रद्धालु

देवास। श्री दत्त उपासक मंडळ, देवास द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सामूहिक श्री गुरुचरित्र एवं श्री गजानन विजय ग्रंथ पारायण सप्ताह इस वर्ष अपनी 12वीं वर्षगांठ के साथ और भी भव्य स्वरूप में आज से प्रारंभ हो रहा है। यह सात दिवसीय धार्मिक आयोजन 12 से 20 जुलाई 2025 तक श्री गीता भवन, स्टेशन रोड, देवास में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की विशेषता यह है कि 225 साधक एक साथ बैठकर पूर्ण श्रद्धा और एकाग्रता से पावन ग्रंथों का पारायण करेंगे।
महाराष्ट्र और कर्नाटक से भी जुड़े भक्तगण
श्री दत्त उपासक मंडळ के प्रतिनिधि अनिल बेलापुरकर ने बताया कि इस बार देवास के साथ-साथ महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन आयोजन में भाग लेने आ रहे हैं। यह आयोजन न केवल नगर के लिए गौरव का विषय है, बल्कि अध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का अनूठा माध्यम भी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कल 12 जुलाई को
कार्यक्रम का प्रारंभ 12 जुलाई दोपहर 2 बजे देवता स्थापना के साथ होगा। इसके पश्चात शाम 4 बजे से 6 बजे तक श्री सचिदानंद भजन मंडळी द्वारा भक्तिरस से भरा भजन प्रस्तुत किया जाएगा और शाम 6 बजे से 8 बजे तक ह.भ.प. सौ संगीताताई सुपेकर की भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुति रहेगी। वही 13 से 15 जुलाई पुणे से पधारी ह.भ.प. सौ नम्रता व्यास निमकर कीर्तन सेवा करेंगी, 16 जुलाई बाल कीर्तनकार ह.भ.प. चि. रघुराज निमकर का प्रेरणादायी कीर्तन, 17 एवं 18 जुलाई पुणे के सुप्रसिद्ध कीर्तनकार ह.भ.प. श्री हर्षद बुवा जोगळेकर कीर्तन के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना जगाएंगे साथ ही 19 जुलाइ सुबह श्री दत्तयाग एवं शाम 6.30 बजे नवोदित भजन गायक चि. कार्तिक प्रशांत जोशी का भक्ति गीतों का कार्यक्रम। इसके साथ ही समापन दिवस पर 20 जुलाई को सुबह 10 बजे संत उद्बोधन, आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का शुभ समापन होगा।
संतों और महापुरुषों की गरिमामयी उपस्थिति
इस पावन आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए देशभर के ख्यात संत-विद्वान भी देवास पहुंचेंगे। जिसमें विशिष्ट संत अतिथियों में शामिल हैं प.पू. बाबा महाराज तराणेकर इंदौर, अण्णा महाराज श्रीदत्त माऊली संस्थान, महामंडलेश्वर दादु महाराज श्री गजाशिन शनिमंदिर, प्रवीण नाथ महाराज रेणुका संस्थान, श्रीमती बेहेरे आई श्री गजानन मंदिर, पालीवाल नगर, प. पू. अनिल महाराज, भाऊनाथ महाराज नाशिक, प. पू. श्रीपाद अवधूत स्वामी महाराज बांगर भ्ीा उपसिथत रहेगे।
आयोजकों की श्रद्धालुओं से अपील
श्री बेलापुरकर ने समस्त श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस आध्यात्मिक सप्ताह में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करें और पावन ग्रंथों के पारायण, संतवाणी, कीर्तन व भजन के माध्यम से अपने जीवन को ईश्वरीय ऊर्जा से आलोकित करें।

