गुरुपूर्णिमा के पर्व पर मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन

देवास। स्थानीय कटी घाटी स्थित गुरुकुल अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुपूर्णिमा के पर्व पर विद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवास की शिक्षिका मीना विजयवर्गीय उपस्थिति थी। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त माता एवं बहनों को आमंत्रित किया गया थ।ा सभी माता एवं बहनों को इस अवसर पर श्रीमती विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों की सर्वप्रथम गुरु उसकी मां ही होती है एवं परिवार से ही बच्चों के संस्कार प्रारंभ होते हैं। उसके पश्चात विद्यालय में विद्यालय के शिक्षक गुरु की भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के अनेक अभिभावक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अथिति ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की प्राचार्य ने अतिथि का स्वागत कर पौधा भेंट किया। विद्यालय की प्राचार्य शालिनी चव्हाण एवं संचालक कीर्ति चव्हाण ने भी उपस्थितों को संबोधित किया। संचालन दीक्षा पडियार एवं दीक्षा पचौरी ने किया तथा आभार लता सुपेकेर ने माना।


