आपका शहरइंदौरदेवासमध्यप्रदेश

18 मार्च को जवाहर चौक में अ.भा. विराट कवि सम्मेलन

देवास। चारों ओर प्रेम, मिलन, उत्साह, उमंग से भरे रंगों के पर्व होली की धूम मची हुई है। फागुनी बयार के बीच रंगों की मस्ती से भरे इस पर्व पर शहर के हृदय स्थल जवाहर चौक, देवास में अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति, पंकज सिंह धारू मित्र मंडल भोपाल रोड़, देवास द्वारा रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर 18 मार्च, मंगलवार को रात्रि 8.30 बजे से प्रारंभ होने वाले कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि रचना पाठ करेंगे। यह जानकारी देते हुए आयोजक पंकज सिंह धारू ने बताया कि लाफ्टर हास्य व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि सुनील समैया, बीना कवि सम्मेलन का संचालन करेंगे। आमंत्रित कवियों में वीररस के लोकप्रिय राष्ट्रवादी कवि नरेन्द्र अटल, महेश्वर, हास्य व्यंग्य एवं ओज के कवि मुकेश शांडिल्य, हरदा टिमरनी, हास्य, व्यंग्य के युवा कवि छत्रपाल शिवाजी, डूंगरपुर (राजस्थान),  गीत गजल की ख्यातनाम कवयित्री लता शबनम, बालाघाट, श्रृंगार रस के कवि कन्हैया राज, ब्यावरा, मालवी हास्य के धुरंधर कवि हजारी हवलदार अरनिया कलॉ, शुजालपुर, ओजस्वी गीतकार जगदीश सेन देवास आदि कविगण रचना पाठ करेंगे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...