आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

23 किलोमीटर की निकली निशान यात्रा, केलोद से अमृत नगर खाटू श्याम मंदिर निशान लेकर पहुंचे भक्त

देवास। खाटू श्याम मंदिर केलोद के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फाल्गुन मास में रविवार को 23 किमी की भव्य निशान यात्रा का श्याम भक्तों द्वारा निकाली गई।यह यात्रा का सातवां वर्ष था। 23 किमी की भव्य निशान यात्रा में श्याम प्रेमी हाथो में निशान लेकर बाबा श्याम के रथ के साथ, श्याम प्रभु के जयकारे लगाते हुए खाटू श्याम धाम मंदिर अमृत नगर पहुंचे और बाबा को निशान अर्पित किए। यात्रा का जगह-जगह श्याम भक्तों का स्वागत किया गया। बाबा श्याम रथ में विराजमान होकर केलोद से राजोदा, मीठा तालाब, एबी रोड, एमजी रोड होते हुए हुए अमृत नगर स्थिर खाटू श्याम धाम मंदिर पाहुंची। मंदिर में श्याम भक्तों का स्वागत पं. श्याम शर्मा द्वारा श्याम दुपट्टा ओढाकर किया गया। साथ ही महाप्रसादी का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...