आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

35वीं अखिल भारतीय कराते प्रतियोगिता प्रारंभ, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा किया जा रहा आयोजन

देवास। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में 35वीं अखिल भारतीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर (सीबीएसई), मुखर्जी नगर, देवास में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दिनांक 14 से 17 अक्टूबर 2024 तक होगी। पहले दिन 14 अक्टूबर को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु देशभर से विभिन्न राज्यों की टीमों के 300 से अधिक बच्चे देवास पहुंचे, जो अपने-अपने प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री राजेश त्रिवेदी जी ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से कराते खिलाड़ियों का आगमन हुआ है, जो कराते के विभिन्न वर्गों में अपना कौशल दिखाएंगे। इन बच्चों ने पिछले कई महीनों से इस प्रतियोगिता की तैयारी की है और वे इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। सरस्वती विद्या मंदिर, मुखर्जी नगर में प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यालय के खेल मैदान और अन्य आवश्यक सुविधाओं को खिलाड़ियों के लिए बेहतर तरीके से सुसज्जित किया गया है। प्रतियोगिता का समापन 17 अक्टूबर को होगा, जिसमें विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कल दिनांक 15-10-2024 को प्रातः 10:30 बजे देवास के एस.पी. संपत उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में विद्या भारती के मध्य क्षेत्र के खेल संयोजक श्री भास्कर बडनेरकर एवं मालवा प्रांत के खेल संयोजक श्री सत्यनारायण लववंशी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...