आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

40 वर्षो से नही मिला पट्टा, सरपंच के साथ जनसुनवाई में पहुंचे 50 ग्रामीण

देवास। जिले की कन्नौद तहसील के ग्राम बागनखेड़ा के ग्रामीणजनों को विगत 40 वर्षों से पट्टा नही मिला है। दर- दर की ठोकरें खाने के बाद पट्टा दिलाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणजन बड़ी संख्या में सरपंच ठा. हिम्मत सिंह राठौड़ के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। जहां ग्रामीणो ने अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे को आवेदन सौंपा। सरपंच श्री राठौड़ ने बताया कि ग्राम बागनखेड़ा के श्री मारूती मंदिर की भूमि पर पिछले 40 वर्षो से कच्चे/पक्के मकान बने हुए है। जिस पर करीबन 50 परिवार निवास करते है। भूमि के व्यवस्थापक जिला कलेक्टर है। जनसुनवाई में पहुंचे सभी ग्रामीण गरीब व मजदूर वर्ग से है। जैसे तैसे उन्होंने उक्त जगह पर अपने कच्चे/पक्के मकान बनाए है। इसके अलावा इनके पास कोई अन्यत्र जगह नही है, जहां ये रह सके। सरपंच ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्रामीण जनों को उक्त भूमि पर शासन की योजना अनुसार पट्टे दिलाए जाए। जिससे ये अपने परिवार का भरण पोषण निश्चिंत होकर कर सके। इस दौरान रतन, गोकुल, राधेश्याम, केदार, रामु, राजेश सिंह, श्यामलाल, देवकरण, मोहन, जितेन्द्र, संतोष, पप्पू, कैलाश, विनोद, विष्णु, राकेश, गेंदालाल, प्रहलाद, बलकराम, नरेन्द्र, मनोहर, मोहन सहित बड़ी संख्या में पीडि़त ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...