
देवास। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत देवास जिले के ग्राम शीला खेड़ी में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम के नौ जोड़े सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे। समारोह में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने वर-वधु को साथ रहने और जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद पंचायत देवास की अध्यक्ष श्रीमती रामकला मुकेश पटेल, ग्राम शीला खेड़ी के सरपंच दिनेश राठौर, भारत सिंह पटलावदा, विजय से राहुल नगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान नवविवाहितों को वैवाहिक जीवन में सौहार्द्र और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर कहा कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है, और इसे प्रेम, विश्वास तथा समझदारी से निभाना चाहिए। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकला मुकेश पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहायता मिलती है, जिससे सामाजिक बंधन मजबूत होता है।समारोह में ग्रामवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों के सहयोग से किया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत वर-वधु को सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि, उपहार सामग्री तथा अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया, ताकि उनका वैवाहिक जीवन सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, जिससे समाज में सामूहिक एकता और सहयोग की भावना को बल मिलता रहे।
