आपका शहरदेवासधर्म-आध्यत्ममध्यप्रदेश
श्री दत्तपादुका मंदिर में दत्त जयंती पर श्रद्धालुओं की भीड़
देवास। श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में श्री दत्त जन्मोत्सव आज मनाया गया । प्रात-4.30 पर कांकड़ आरती हुई, सुबह 6 बजे से गुरुचरित्र का पाठ हुआ, इसी के साथ दिनभर दर्शन एवं भजन कीर्तन भी मंदिर में हुए। इस अवसर पर सुसज्जित भव्य रूप से मंदिर अनेक सुगंधित पुष्पों के साथ सजाते हुए आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। मंदिर व्यवस्थापक एवं पुजारी दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि प्रमुख आयोजन श्री दत्त जन्मोत्सव शाम को 5.39 पर किया गयाा। जन्म के बाद पालना गीत एवं आरती हुई। जिसके बाद प्रसादी भी वितरीत की गई। वही बांगर मंदिर में होने वाला विशाल भंडारा रविवार 11 दिसम्बर को होने वाला है।