देवास। मप्र कर्मचारी मंच के नेतृत्व में वन विभाग देवास वन मंडल में कार्यरत वन समिति चौकीदारों ने आज अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर डीएफओ देवास प्रदीप मिश्रा को वन मंडल कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष अशोक पांडे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। प्रतिदिन मंडल में अशोक पांडे, रामसिंह कूपगाव, सावन राठौर बागली, कैलाश नायक जिनवानी, रघुवीर तोमर, बृजेंद्र सिंह सोनकच्छ, आनंद गिरि, मोहन पुंजापुरा, मुकेश काटफोड आदि शामिल थे। मप्र कर्मचारी मध्य प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि वन समिति चौकीदारों को लंबे समय से वित्त विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार बैंक से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा था, ना ही वन समिति चौकीदारों को वर्दी प्रदान की गई थी और वन समिति चौकीदारों का बीमा भी नहीं किया गया था। आज तीनों मांगों को लेकर कर्मचारी मंच के प्रतिनिधि मंडल ने वन मंडलाधिकारी देवास को ज्ञापन सौंप चर्चा की। चर्चा में मुख्य वन संरक्षक उज्जैन बघेल जी, वन मंडल अधिकारी सामान वन मंडल देवास प्रदीप मिश्रा उपस्थित थे। चर्चा पश्चात वनमंडला अधिकारी ने तीनों मांगों को मंजूर करते हुए अप्रैल माह से बैंक से वेतन भुगतान करने के आदेश दिए, अगले चरण में वर्दी पैदा करने बीमा करने, वन समिति चौकीदार को उत्कर्ष कार्य करने पर उसे विभागीय उत्कर्ष का प्रमाण पत्र देने और पुरस्कार देने के मांग को स्वीकार किया। कार्यक्रम में देवास, बागली, जिनवाणी, सोनकच्छ, हाटपिपलिया, पुंजापुरा, कांटा फोड़, आदि सैकड़ों चौकीदार शामिल थे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ संघर्षशील महिलाओं का सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ संघर्षशील महिलाओं का सम्मान
प्रतिबंधित कार्बाइड रसायन से फल, फ्रुट को नही पकाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश, आयुक्त के निर्देशन मे हुई कार्यवाही, प्राकृतिक तथा वैज्ञानिक रूप से पकावें फल फ्रुट
प्रतिबंधित कार्बाइड रसायन से फल, फ्रुट को नही पकाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश, आयुक्त के निर्देशन मे हुई कार्यवाही, प्राकृतिक तथा वैज्ञानिक रूप से पकावें फल फ्रुट
Related Articles
Check Also
Close