आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

सांसद श्री सोलंकी ने भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में लिया हिस्सा 

देवास । लोकसभा के सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने गुरुवार को शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा में हिस्सा लिया । इस्कान मंदिर के तत्वाधान में रामनगर स्थित साई मंदिर से प्रारंभ रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ एवं महारानी सुभद्रा जी विराजमान थे । देवास सहित इंदौर, उज्जैन से आए भक्तजन श्री कृष्णा, श्री कृष्ण हरे हरे, श्री राधे, श्री राधे, राधे राधे हरे हरे का मंत्र उच्चारण करते हुए रथ की रस्सी को खींच रहे थे । भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ, सुभद्रा जी की महाआरती कर सांसद श्री सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने पूरी एवं अहमदाबाद में निकलने वाली विशाल जगन्नाथ रथयात्रा के दर्शन किए हैं । यह हमारा सौभाग्य है कि इस्कान मंदिर द्वारा देवास शहर में श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गई । इस प्रकार की रथयात्रा प्रत्येक जिले में निकालना चाहिए । रथयात्रा रामनगर से प्रारंभ होकर ए बी रोड, सयाजी द्वार, तहसील चौराहा, पीपलेश्वर महादेव, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, जनता बैंक चौराहा, जवाहर चौक होते हुए मंडी व्यापारी धर्मशाला पंहुची, जहां विधि विधान से महाआरती के पश्चात महाप्रसादी ग्रहण की गई । 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...