आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

पेंशनर संघ के सदस्य रामलला के दर्शन करने वायुयान से अध्योध्या जाएंगे

देवास। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास की जिला स्तरीय बैठक चिमनाबाई मिडिल स्कूल में आयोेजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवीशंकर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि मांगीलाल मालवीय देवड़ा संस्थापक संरक्षक थे। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मोहरी तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओ.पी. सोलंकी, सेवानिवृत्त डीएसपी थे। बैठक का संचालन जिला सचिव अरविंद शर्मा ने किया। बैठक में अशोक चौहान जिला कोषाध्यक्ष द्वारा अयोध्या यात्रा की प्रस्तावना तथा व्यय आदि की जानकारी दी। बैठक में तय किया गया कि जिला पेंशनर संघ का पांच दिवसीय अयोध्या दर्शन के लिए आज की बैठक में 25 सदस्यों नेे अपनी सहमती दी । यह यात्रा 22 सितम्बर को देवास से बस द्वारा इंदौर तथा इंदौर से इंडिगोे फ्लाईट से लखनउ जाएगी। वहां सेे स्थानीय साधन से अयोध्या पहुंचेेगे। अयोध्या में तीन दिवसीय विश्राम रहेगा जिसमें राम लला के दर्शन, सरयू नदी में स्नान, तर्पण तथा आसपास के दर्शनीय स्थानों का भ्रमण कर 26 सितम्बर को देवास के लिए रेल द्वारा वापसी करेंगे। यात्रा करने वाले यात्रियों से 3 सितम्बर तक अग्रिम राशि के रूप में अनुमानित यात्रा व्यय 20 हजार में से 10 हजार रूपये अनिवार्य रूप से जमा करना होंगे। तथा इस अग्रिम राशि के साथ परिचय पत्र, फोटो आदि यात्रा प्रभारी अशोक चौहान अथवा जिलाध्यक्ष देवीशंकर तिवारी के पास अनिवार्य रूप से जमा कर देवें। पेंशनर्स के साथ उनके परिवारजन जो जाना चाहते है। उनकी भी अग्रिम राशि व कागजात अनिवार्यरूप से जमा करना होंगे। यात्रा किसी कारण से कोई यात्री निरस्त करता है तो अग्रिम राशि किसी भी दशा में वापस नहीं होगी। लगातार हो रही बारिश के बावजूद बैठक में मनोहरसिंह झाला, हुकुमचंद अमरतिया, रामकरण निगम, रमेशचंद्र शर्मा, किशोरीलाल सोलंकी, कांतिलाल पटेल, प्रकाशचंद्र चौधरी, हेमलता परिहार, सीता देवी चौहान, संतोेष यादव, शंकरलाल सुमन, बी.के.जोशी, रामेश्वर माली, कालूराम नवगोत्री, शंकरलाल मालवीय, नाथूलाल राठौर, अनिल नागर, राधेश्याम शर्मा, प्रमोद कुमार भावसार, शंकरलाल शर्मा, मांगीलाल सोलंकी, चंद्रकला शर्मा, अंतरसिंह भंडारी, देवीसिंह नागर सहित कई पेंशनर्स उपस्थित रहे। जन्माष्टमी के पर्व पर दृष्टिहीन कन्या विद्यालय आनंद नगर देवास में पेंशनर्स पदाधिकारी कन्याओं से रक्षा सूत्र बंधवाने के लिए जाएंगे एवं उन्हें शिक्षण सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान करेंगे। अंत में आभार पूर्व जिलाध्यक्ष फूलसिंह नागर ने प्रकट किया। राष्ट्रगान के पश्चात बैठक संपन्न हुई

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...