बिजली कर्मचारी महासंघ ने पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया
देवास। बिजली कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय सचिव भगवान स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा अवगत करवाया गया कि वृत्त कार्यालय परिसर में स्थित विद्युत बाग में अधीक्षण यंत्री डॉ डी एन शर्मा, कृष्ण प्रताप सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ भोपाल एवं बीरेन्द्र सिंह वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ की उपस्थिति में सुशील कुमार पाण्डेय प्रदेश महामंत्री बिजली कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस मनाया। अलग अलग प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये। इस अवसर पर प्रकाश चौरसिया,पवन प्रजापति ,निष्कर्ष निवारिया, राकेश देवडे जिला मीडिया प्रभारी , राजेश पटेल ,लोकेश विजयवर्गीय, राजू लोधी, कुलदीप राजपूत, वीरेन्द्र शर्मा इत्यादि के साथ बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। पौधारोपण कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।