नवरात्रि महापर्व पर 24 घंटे होगी लाखों श्रद्धालुओं की सेवा- श्रीमंत गायत्री राजे पवार, शारदीय नवरात्रि महापर्व को लेकर एक आवश्यक बैठक संपन्न
देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व को लेकर एक आवश्यक बैठक संत महात्माओं स्वामी रामनारायण जी, संत पूर्णानंद जी महाराज, माधवानंद जी महाराज, ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में एवं विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। अध्यक्षता महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने की। संत महात्माओं, अतिथियों द्वारा मां तुलजा भवानी मां चामुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा सभी संत महात्माओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। श्रीमंत राजे ने कहा कि 3 अक्टूबर से नवरात्रि महापर्व पर मां चामुंडा पहाड़ी पर मां के दर्शनार्थ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय साबूदाना खिचड़ी महा प्रसादी की व्यवस्था मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा दानदाताओं के सहयोग से सत्संग भवन रपट मार्ग शंखद्वार के पास होगी। जहां लाखों श्रद्धालु कन्याभोज के साथ निशुल्क महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। संयोजक नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि देवास के 300 अनुकरणीय दानदाताओं के सहयोग से 24 घंटे अनवीरत चाय, महाप्रसादी श्रद्धालुओं को निशुल्क दी जाएगी। समिति के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी ने बताया कि 19000 लीटर दूध की चाय सभी डेरीयों के सहयोग से श्रद्धालुओं को पिलाई जाएगी। इस अवसर समाजसेवी बंसीलाल व्यास, कमल चावला, चेतन सीताराम गुप्ता, प. देवीशंकर तिवारी, हेमंत अत्रिवाल, एक जोशी, नारायण व्यास, रामेश्वर जलोदिया, राजेश गोस्वामी, नरेंद्र मिश्रा, उम्मेद सिंह राठौड़ इंदर सिंह गौड़, दिनेश सांवलिया सहित समिति पदाधिकारी समाजसेवी व संत महात्मा उपस्थित थे।