जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामस्तरीय मास्टर ट्रेनर के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
देवास। जल जीवन मिशन अंर्तगत समुदाय संचालित आदर्श नलजल योजना प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश, यूनिसेफ मध्यप्रदेश एवं जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान भोपाल के तत्वावधान में जनपद पंचायत सोनकच्छ के सभागार में आयोजित किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ जनपद पंचायत सोनकच्छ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चरत शिवहरे ने दीप प्रज्जलन कर किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परियोजना लक्षित ग्रामो से सरपंच, सचिव, पंप आपरेटर, स्वंय सहायता समूह के अध्यक्ष, पेयजल एवं स्वच्छता समिति की महिला सदस्यो को परियोजना का परिचय, स्थानीय संस्थाओं की भुमिका, योजना का संचालन संधारण एवं वर्तमान चुनौतिया, जल संचयन, जलगुणवत्ता प्रबंधन, जलकर एकत्रीकरण तथा स्वंय सहायता समूहों को योजना में समाहित करने जैसे मुद्दों और विषयों पर उन्मुखीकरण कर उनका क्षमतावर्धन किया गया। साथ ही स्थानिय नेत्रत्व को तैयार कर नलजल योजना का सफल संचालन कर सामुदाय संचालित नलजल योजना बनाना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना था। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सोनकच्छ चरत शिवहरे, लो.स्वा.या.विभाग के सहायक यंत्री विजय रावत, विशेषज्ञ रविन्द्र पारे, मध्यप्रदेश एवं जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान, वाल्मी से नोडल ऑफिसर प्रो.विवके भट्ट एवं प्रशिक्षण समन्वयक योगेन्द्र लाड आदि उपस्थित थे।