
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्राचार्य डॉ. भारत सिंह गोयल के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक चारुशीला भोंसले, रूसा प्रभारी डॉ. उज्ज्वला बाबर, इको क्लब प्रभारी डॉक्टर शर्मिला कांटे, ग्रंथपाल राजीव साहू , राष्ट्रीय एकता शिविर प्रतिभागी पूर्व स्वयंसेवक मारिया शाजापुर वाला तथा राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर प्रतिभागी स्वयंसेवक दिव्या मंदोदिया मंचासीन थे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता भाना ने बताया कि महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में प्रारंभ की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं स्वप्रेरित अनुशासन तथा श्रम के प्रति निष्ठा व सम्मान की भावना विकसित करती है इसका उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो . चारूशीला भोसले ने महाविद्यालय में 17 सितंबर से आयोजित किए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छात्राओं को सक्रिय रूप से भागीदार बनकर परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए आह्वान किया। डॉ. उज्ज्वल बाबर ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को वर्ष भर नियमित रूप से करने के लिए प्रेरित किया।


नव प्रवेशित छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने हेतु श्रेष्ठ स्वयंसेवकों मारिया एवं दिव्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक के रूप में प्राप्त अपने अनुभवों को साझा किया एवं छात्रों को अनुशासन, लगन ,श्रम एवं मेहनत से रासेयो जीवन को अपनाते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करने का मंत्र दिया। श्रेष्ठ स्वयंसेवक दिव्या एवं मारिया को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रनिता मिश्रा, नैना टेलर ,वैष्णवी बरेठा, सुशीला, लक्ष्मी आदि ने शानदार नाटक प्रस्तुत किया एवं पायल लोधी, अनुष्का सेन, मनीषा , माही कुंवर शक्तावत आदि ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. जी.डी. सोनी, प्रो .वर्षा गोले,प्रो वर्षा जायसवाल, प्रो प्रीति तगाया,प्रो प्रमोद परिहार, प्रो रॉबिन शेख, प्रो शरद वर्मा , रामकन्या देवड़ा, प्रो इति चौबे सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन नीलम शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन कुमारी शिवानी यादव ने माना।
