
देवास। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 26 सितम्बर को विक्रम सभा भवन वार्ड नंबर 38 में सेक्टर भवानी सागर परियोजना देवास शहरी के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के मार्गदर्शन में देवास विधायक गायत्री राजे पंवार की अध्यक्षता में समाजसेवी बाफना, धर्मेंद्र सिंह बेस, गणेश पटेल, वार्ड पार्षद दिव्या नितिन आहूजा और जिला संमन्वयक संजय भारद्वाज एवं परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवार सेक्टर जिला समन्वयक राखी चौहान, अंकिता मिश्रा, सुपरवाइजर कविता सोनगरा और रंजना राणा सुपरवाइजर पार्वती मालवीय ज्योतिगोयल रूखसाना शेख की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मोटे अनाज की पोषण प्रदर्शनी लगाई और स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी की गई।


समस्त बच्चों को गिफ्ट का वितरण किया गया। विधायक द्वारा सभा को संबोधित किया गया और मोटे अनाज का महत्व समस्त जानकारियां दी गई। वार्ड पार्षद के बेटे चिरंजीवी का जन्मदिन भी मनाया गया। परियोजना अधिकारी द्वारा तथा पर्यवेक्षक द्वारा भी समस्त जानकारियां और मोटे अनाज का महत्व हितग्राहियों को बताया गया। इस अवसर पर सेक्टर की समस्त हितग्राही सेक्टर की कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कविता सोनगरा द्वारा किया गया और आभार अनीता सोलंकी, कौशल्या तवर, शर्मिला ठाकुर, स्नेह लता गौड, ज्योति तंवर द्वारा माना गया। इस कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ता सहायिका एवं क्षेत्र के हितग्राही पोष्टिक व्यंजन अनेक प्रकार कर बनाकर प्रदर्शनी लगाई।
