आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

पेंशनर्स की लंबित मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापनजिलाधीश कोे जिला पेंशनर फोरम की बैठक हेतु ज्ञापन सौंपा

देवास। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास ने संगठन के संस्थापक संरक्षक मांगीलाल मालवीय देवड़ा के मार्गदर्शन एवं संघ जिलाध्यक्ष पं. देवीशंकर तिवारी के नेतृत्व में पेंशनरों की विभिन्न मांगों के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा कोे दिया।ज्ञापन का वाचन संगठन के जिला सचिव अरविंद शर्मा ने किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार के पेंशनरों की तरह प्रदेश के पेंशनरों को भी 50 प्रतिशत महंगाई राहत तत्काल स्वीकृत की जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जून एवं दिसम्बर के अंत में रिटायर होने पर एक जुुलाई से तथा एक जनवरी से दी जाने वाली वेतन वृद्धि स्वीकृत की जाए। 70 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल कर उनको भी 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिया जाए। इसी के साथ एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम दिया गया जिसमें पेंशनर फोरम की त्रेमासिक बैठक शीघ्र आहूूत करने की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मोहरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओ.पी.सोलंकी, तहसील अध्यक्ष अनिल नागर, ओ.पी.जोशी, जिला कोषाध्यक्ष अशोक चौहान, कांतिलाल पटेल,  प्रहलाद गोलिया, गोवर्धनसिंह जलखेडिया सहित कई पेंशनर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...