आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेश

देश के सच्चे नागरिक हो तो समाज में व्याप्त नशे की महामारी मिटाने में आगे आएं – गायत्री परिवार

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देश भर में नशा उन्मूलन अभियान पर गायत्री परिवार लगातार कई दशकों से कार्य करता आ रहा है, इसी क्रम में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर पूरे मध्य प्रदेश के साथ साथ देवास में भी मद्य निषेध सप्ताह की शुरुआत की गई इसी के अन्तर्गत नशा मुक्ति रैली गायत्री शक्तिपीठ से प्रारम्भ होकर गजरा गियर चौराहा, चामुंडा नगर, कृष्णा नगर, आदर्श नगर से होते हुए कई कालोनियों से निकलती हुई शक्तिपीठ पर पहुंची जिसका समापन गायत्री शक्तिपीठ पर हुआ। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि गायत्री परिवार देवास द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती मनाई गई जिसके अन्तर्गत नशाबंदी रैली निकाल कर मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ किया गया । श्री वेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी, वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा एवं महात्मा गांधी का पूजन अर्चन करने के साथ नशाबंदी रैली की शुरुआत गायत्री शक्तिपीठ से हुई जिसमें गायत्री शक्तिपीठ की बाल संस्कार शाला के बच्चों द्वारा नशे को दूर भगाना है खुशी को लाना है, गांजा भांग शराब तंबाकू ये सब है जीवन के डाकू, गुटखा खाओ गाल गलाओं अपनी अर्थी खुद सजाओ जैसे प्रभावशाली जोरदार नारे लगाते हुए रैली निकाली गई ।

रैली में नन्हें मुन्हें बच्चों के हाथों में नशा बंदी स्लोगन की तख्तियां थी जिससे आमजन बहुत प्रभावित हुए । बालिकाओं द्वारा नशा विरोधी गीत भी लोगो को नशा छुड़ाने पर मजबूर कर रहे थे स युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने कहा कि हमें अगर देश का सच्चा नागरिक बनना है तो समाज में व्याप्त नशे रूपी महामारी को मिटाने में अपनी भूमिका अग्रणी करनी पड़ेगी । युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में होने से राष्ट्र की आधी कमाई नशे पर बर्बाद हो रही है । इस पर समाज को बड़ा अंकुश लगाकर युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से छुड़ा कर उन्हें एक आदर्श पीढ़ी के रूप में विकसित करें । वरिष्ठ परिजन सुभाष जैन ने आमजन से अपील की है कि गायत्री परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर इस अभियान में भागीदारी कर देश का एक सच्चा नागरिक बनने का प्रयास करें । गायत्री परिवार 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नशा बंदी सप्ताह के रूप में मनाएगा तथा जिले की समस्त शाखाओं द्वारा इस अभियान पर कार्य किया जाएगा स नशा मुक्ति रैली में कांतिलाल पटेल, देवकरण कुमावत, लक्ष्मण पटेल, राजेन्द्र मुकाती, मंजू पटेल, दिलीप सोलंकी, हजारीलाल चौहान, सालिगराम सकलेचा, टीना सोलंकी, विक्रम सिंह चौधरी, दीपक भावसार एवं सुरेंद्र दुबे का सराहनीय सहयोग रहा । रैली में नन्हें मुन्हें बच्चों सहित कई परिजन उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...