आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेश

चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए लीजेंड कॉन्वेंट हाई स्कूल के  खिलाडियों का चयन

 देवास। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 68 वी संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा कराते प्रतियोगिता 28 सितंबर को मंदसौर में लालबहादुर शास्त्री उत्कृष्ट उ .मा विद्यालय में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 7 जिले के 350 से अधिक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया। जिसमें लीजेंड कॉन्वेंट हाई स्कूल के खिलाड़ी अंडर-17 वर्ग में -35 किलोग्राम फैजान शेख ने स्वर्ण पदक एवं – 54 किलोग्राम में केयूर टेटवाल ने स्वर्ण पदक एवं अंडर-19 वर्ग में अक्षत जाधव ने भी स्वर्ण पदक अर्जित किया। इन तीनों खिलाडि़यों का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ जो की इंदौर वह ग्वालियर में आयोजित की जाएगी । इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजीव श्रीवास्तव , विवेक बंजारे ,करिश्मा सोलंकी ,शिव प्रजापत , यश माली , तरुण परमार  खुशबू निनामा रहे। खिलाड़ी की उपलब्धि पर विद्यालय संचालक सैय्यद एजाज हसन, प्राचार्य  सैय्यद रियाज हसन, उप प्रधानाचार्य ऋतुराज सिंह शक्तावत, शिक्षक नीतू साहू , सायरा  शेख ,जयमाला कानूनगो एवं अभिभावक ने खिलाडि़यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी विद्यालय कोच शिव प्रजापत ने दी ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...