देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ आर एस अनारे के मार्गदर्शन में 7 अक्टूबर को नशा मुक्ति अभियान के मघ निषेध सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय नशा हमारे समाज के लिए अभिशाप है। इस प्रतियोगिता में 55 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, प्रथम स्थान स्नेहा आठिया, द्वितीय स्थान सपना पवार एवं प्रवीण बागवान, तृतीय स्थान सोनाली मोदी और जया लोधी ने प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता मे विशेष सहयोग डॉ रश्मि ठाकुर, डॉ माया ठाकुर डॉ नुसरत सुल्ताना का रहा। निर्णायक डॉ माया ठाकुर, डॉ मनोज मालवीय, डॉ मोनिका वैष्णव थे। उक्त जानकारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने दी।