देवास। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा बासी दशहरा पर विशाल रावण के पुतले दहन कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड पर किया गया। समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि 13 अक्टूबर को पुलिस लाइन ग्राउंड पर विधायक गायत्रीराजे पवार के मार्गदर्शन में हुए 51 फीट रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, ठाकुर राजेन्द्र सिंह बैस, सभापति रवि जैन, गणेश पटेल आदि थे। रावण ने दहन होने से पूर्व शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। रावण ने हाथ में झाडू पकडी थी। साथ ही दूसरे हाथ में कचरा एकत्रित करने वाली सुपडी भी थी, जो लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही थी। साथ ही ग्राउण्ड पर समिति द्वारा रंगारंग गगनमय आतिशबाजी भी की गई। बूंदा-बांदी के बीच हुए रावण दहन में लोगों का उत्साह कम नही हुआ।
हजारों की संख्या में शहर सहित आसपास के लोग आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान भजनों पर राधारानी, हनुमान जी, गणेश जी आदि की वेशभूषा में कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई। देश में बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं पर आधारित नाटक का मंचन भी कलाकारों द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत राकेश कुमार अग्रवाल एवं धर्मेन्द्र सिंह बैस ने किया। इस अवसर पर विजय पंडित, गणेश पटेल, संतोष पंचोली, बाबू यादव, दिलीप अग्रवाल, विद्युत मालाकार, राहुल पाटीदार, गणेश पटेल, सौदान सिंह परिहार, मनीष सेन, नवीन सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष सचिन जोशी, विशाल रघुवंशी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, ओम जोशी, आनंद कोठारी, राजेश अग्रवाल, दिलीप पवार, विशाल जैन एवं नगर निगम के पार्षद, एमआईसी सदस्य एवं वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त जानकारी आयोजन समिति के गुरूदत्त शर्मा ने दी।