आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना को निगम द्वारा बनाया जा रहा मजाक, योजना बनी भ्रष्टाचार का अड्डा

देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को दी गई, एक-एक के पास चार-चार मकान अलग अलग लोगो के नाम से पैसे लेकर दिये गये। जिन गरीबो को यह मकान मिलना थे, उन्हे मकान मिले ही नही। नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी मे अंतर है, जो गरीबो का हक छीन रही है। ऐसे ही फिर देवास नगर निगम द्वारा 25 अक्टुबर का लगभग 1000 लोगो को लाटरी खोलने मकान आवंटन कार्यक्रम को लेकर फोन कर 01 बजे बुलाया गया, परन्तु जब आमजन अपना कार्य छोड़ कर मजदूरी छोड़ कर मल्हार स्मृति मंदिर पहुंचे तो वहां कोई कार्यक्रम नही पाया गया। निगम द्वारा अंत समय कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। बढ़ी संख्या में लोग परेशान होते रहे, 67 मकान का आवंटन होना था और 1000 लोगो के आवेदन ले लिये गये, क्या नगर निगम लोगो का मजाक बना रही है या प्रधानमंत्री आवास योजना मे पुनः भ्रष्टाचार किया जावेगा। पूर्व मे भी निगम कर्मचारियों व सर्वे टीम द्वारा आमजन से पैसो की मांग की गई थी, जो बाते उजागर हुई थी। यह प्रधानमंत्री आवास शुद्ध रूप से जरूरतमंद लोगो को दी जाना चाहिए, जिससे की 01 गरीब परिवार को छत मिल सके, न कि सक्षम लोगो को दिये जाए। सक्षम लोगो द्वारा प्रधानमंत्री आवास के मकान किराये पर दिये गये है, निगम का ध्यान क्यो नही है।


Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...