आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेश

हाथों में निशान लेकर भजनों पर झूमते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंचे श्याम भक्त- बाबा का आलौकिक श्रृंगार कर फूलों से सजे रथ में विराजित किया गया, पवित्र ज्योत के भक्तों ने किए दर्शन

देवास। देवउठनी एकादशी श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम निशान यात्रा परम्परा अनुसार धूमधाम के साथ निकली। कराने वाला श्याम, कराने वाला श्याम समिति आयोजक गौरव सेन (भूरा) ने बताया कि निशान यात्रा की शुरूआत राजाराम नगर वैष्णोदेवी मंदिर से हुई। बाबा श्याम का आलौकिक श्रृंगार कर आकर्षक रंग-बिरंगे फूलों से सजे रथ में विराजित किया जाकर छप्पन भोग लगाया तथा बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की गई। तत्पश्चात संगीतमय आरती व जय श्री श्याम के उद्घोषण के साथ यात्रा प्रारंभ हुई। भक्तजन हाथों में बाबा श्याम के निशान लेकर भजनों पर झूमते-नाचते हुए शामिल हुए। रास्तेभर हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के आलौकिक श्रृगार व पवित्र ज्योत के दर्शन किए।  यात्रा मेंढकी रोड, चाणक्यपुरी क्रासिंग, कैलादेवी मंदिर मार्ग, जवाहर नगर होते हुए अमृतनगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। निशान यात्रा का कई समितियों सहित लोगों ने अपने घरों के बाहर खडे होकर फूलों की वर्षा व फलाहारी के साथ अभिनंदन किया। खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर जमकर आतिशबाजी कर बाबा श्याम की पुन: आरती हुई। तत्पश्चात भक्तों को 3 क्विंटल केले की प्रसादी का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...

Verified by MonsterInsights