देवास। बैंक नोट प्रेस बीएमएस संघ देवास संरक्षक सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी को भारत सरकार के वित्त विभाग के अति महत्यपूर्ण कंसलटेटीव कमेटी द मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स मनोनीत होने पर संघ द्वारा बीएमएस के विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, अध्यक्ष रूपराम मिश्रा, कार्यवाहक अध्यक्ष शुभम चक्रवर्ती, महामंत्री आशीष दत्त एवं सदानंद यादव द्वारा श्री सोलंकी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया एवं बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही नई भर्ती कर्मचारियों साथियों का पॉलिसी मेटर पर चर्चा कर उन्हें अवगत कराया। सांसद श्री सोलंकी द्वारा हर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया।