आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

नमस्ते योजना अंतर्गत सुरक्षा उपायों और कानूनी मानदंडों पर सीवरमेन कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला

देवास। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम के स्वास्थ विभाग एवं सीवरेज संस्था मे  कार्यरत सीवरेजध् ड्रेनेज कर्मचारियो के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के लिए उनकी सुरक्षा उपायों और कानूनी मानदंडों पर सीवरमेन कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा निगम बैठक हाल मे आहूत की गई। जिसमे खजुराहो से आए एन.एस.के.एफडीसी के ट्रेनर उमेश सिंह के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला मे स्वास्थ्य कर्मचारी जो ड्रेनेज, सीवर चेंबर में उतर कर कार्य करते हैं उन्हें अपने किये जाने वाले कार्यो के लिए सुरक्षित तरीके एवं मशीनों, उपकरणो जैसे गैसमास्क, ग्लौब्स, गुंबूट, ट्राई पोर्ट, गैस डिटेक्टर आदि के उपयोग पर जोर देकर उनके नियम एवं कानून से अवगत कराया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में 50 से ज्यादा कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से नगर निगम मे सीवर एवं सैप्टेज से संबंधित कार्य करने वाले निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने कार्य एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग और सतर्क बनेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत उबनारे, ओम प्रकाश पथरोड़, एवं स्वच्छ भारत मिशन से विशाल जोशी, अरुण तोमर आदि सहित निगम सफाई मित्र उपस्थित रहे।


Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...