आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
नूतन नगर उद्यान में श्री रामकथा 06 दिसंबर से 15 दिसम्बर तक
देवास। आदर्श रामायण महिला मण्डल एवं हरिबोल बैकुण्ठ धाम समिति द्वारा श्री रामकथा का संगीतमय आयोजन होने जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा ने बताया कि घर-घर राम, हर मन में राम के उद्देश्य के साथ श्री रामकथा का आयोजन 06 दिसंबर से 15 दिसम्बर तक नूतन नगर उद्यान, गजरा गियर्स चौराहा स्टेशन रोड पर इंदौर के पं. देवराज शर्मा के मुखारबिंद से होगा। कथा का शुभारंभ श्रीकृष्ण नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर से कलश यात्रा के साथ होगा। आयोजन समिति एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री वर्मा ने नगर के समस्त भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्री रामकथा का श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।